अखिलेश यादव के सामने ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए !!
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए जनसभा को संबोधित करने प्रयागराज पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए। अफरातफरी का माहौल इतना बिगड़ गया कि अखिलेश यादव को अपनी सिक्योरिटी को भी रोकने के लिए बोलना पड़ा। भाषण खत्म होने के बाद मंच पर भी कुछ इसी तरह की स्थिति हो गई।
जेल में बंद पीयूष जैन की ओर से जल्द जमानत की अर्जी दाखिल की !!
अखिलेश यादव की जनसभा में हाथ मिलाने और सेल्फी को लेकर सपाई इस कदर बेताब हो उठे कि जमकर हंगामा किया। मंच से लेकर हेलीपैड तक सभी जगह की बैरिकेडिंग तोड़कर दी गई। जनसभा के दौरान भगदड़ की स्थित रही। सपाई इस कदर हंगामे पर उतर आए कि पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर के पास सैकड़ों सपाई पहुंच गए।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उन पर लाठी भांजना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस वालों ने किसी तरह अखिलेश का हेलिकॉप्टर उड़वाया। इसके बाद भी काफी देर तक हंगामे और अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
सेल्फी लेने चक्कर में भगदड़
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज के करछना में जनसभा की। इस दौरान मंच पर अखिलेश यादव से हाथ मिलाने और सेल्फी लेने चक्कर में भगदड़ सी मच गई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर ही गिर पड़े। अखिलेश के मंच के सामने हुजूम उमड़ रहा था।
अखिलेश ने भाषण देना शुरू किया तब भी सपाइयों का हुजूम मंच के पास तक आने की कोशिश करता रहा। भाषण के बीच में ही माहौल इस कदर बेकाबू हो गया कि अखिलेश को भाषण रोककर अपने सिक्योरिटी को कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कहना पड़ा। अखिलेश ने जब देखा कि कोई हादसा हो सकता है तो कहा कि सिक्योरिटी रोको-रोको, रोका भाई। फिर कहा कि कोई बात नहीं कोई बात नहीं। यह जोश है जो 22 में सरकार बनाने जा रहा है।