डिंपल यादव और बेटी कोरोना पाजिटिव
लखनऊ। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं। डिंपल यादव और उनकी बेटी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और घर से ही इलाज जारी है। उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। यह भी कहा है कि ऐसे लोग आइसोलेसन में रहे। डिप्टी सीएमओ डा मिलिंद वर्धन ने भी डिंपल यादव और उनकी बेटी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।
बुखार आने पर हुआ था टेस्ट
डा मिलिंद वर्धन ने बताया कि बुखार आने पर बेटी का कल टेस्ट हुआ था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, उसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर डिम्पल यादव का सैम्पल लिया गया आज उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्टाफ के सैंपल भी लिए जाएंगे। डिप्टी सीएमओ डा वर्धन ने कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक न किए जाने की अपील की है। यूपी में पिछले 5 दिनों के भीतर 128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
देश में ओमिक्रोन का बढ़ता खतरा
कोरोना के नित नए मामलों की संख्या में मंगलवार को कमी आई है। राजधानी में मंगलवार को दो मरीज मरीजों में कोरोनावायरस की जांच हुई है। इनमें से एक मरीज आलमबाग तो वहीं दूसरी हजरतगंज निवासी हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. मिलिंद वर्धन ने बताया कि आलमबाग निवासी महिला को केजीएमयू में इलाज करवाना था। उससे पहले कोरोना की जांच करवाई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा हजरतगंज निवासी महिला को सर्दी जुकाम की शिकायत थी। कोरोना जांच करवाने पर संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची बना कर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।