मनोरंजन

अक्षय कुमार के साथ ‘रक्षा बंधन’ में नजर आएंगी कश्मीरी ऐक्ट्रेस सादिया खतीब

 

मुंबई। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग शुरू हो गई है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में नई एंट्री कश्मीरी ऐक्ट्रेस सादिया खतीब की हुई है। सादिया इससे पहले विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ से बॉलिवुड डेब्यू कर चुकी हैं। सादिया खतीब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्षय कुमार और फिल्म की कास्ट के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

सादिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगली फिल्म, यह सभी भाइयों और बहनों के लिए होगी। इस बंधन से खास कोई बंधन नहीं होता। इस बंधन की तरह ही एक खास कहानी के लिए तैयार रहें। रक्षा बंधन की शूटिंग शुरू हो गई है।’

इससे पहले अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करके फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी और फिल्म को अपनी बहन अल्का को समर्पित किया था। अक्षय ने लिखा, ‘बड़े होते हुए मेरी बहन अल्का मेरी पहली दोस्त थी। यह बिल्कुल आसान दोस्ती थी। आनंद एल राय की रक्षा बंधन भी उनको समर्पित है और इस खास बंधन का उत्सव है। शूटिंग का पहला दिन। आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।’

बता दें कि ‘रक्षा बंधन’ को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लन ने लिखा है। फिल्म में अक्षय की बहनों के किरदार में सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, स्मृति श्रीकांत नजर आएंगी। फिल्म में भूमि पेडनेकर भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार जल्द ही ‘बेल बॉटम’, ‘अतरंगी रे’ और ‘बच्चन पांडे’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही अक्षय कुमार फिल्म ‘राम सेतु’ की भी शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा नजर आने वाली हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button