अकेले 50 दिन की यात्रा पर निकली !!

कुछ हादसों की वजह लोगों के मन में यह धारणा बैठ गई है कि भारत में महिलाओं के लिए अकेले यात्रा करना सुरक्षित नहीं है. मूल रूप से पुदुचेरी के माहे की रहने वाली 33 साल की गृहिणी नजीरा नौशाद उर्फ नाजी नौशी इस धारणा को तोड़ने के लिए 50 दिनों की यात्रा पर निकली हुई हैं. 5 बच्चों की मां नजीरा नौशाद साबित करना चाहती हैं कि देश में महिलाएं सुरक्षित तरीके से अकेले यात्रा कर सकती हैं. नौशाद ने 9 फरवरी को केरल के कुटनाड स्थित मनकोम्बु गांव से नेपाल के एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा शुरू की थी.
चीन मीडिया की गलती सेताइवान पर कब्जे की खुली पोल
बीते सोमवार को नजीरा नौशाद दिल्ली पहुंची. यहां तक की यात्रा उन्होंने ज्यादातर ट्रकों पर सवार होकर किया है. वे कहती हैं, ‘मुझे अकेले यात्रा करना पसंद है. मैंने समुद्र तल से तकरीबन 10 फीट नीचे वाली जगह से 17,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर जाने के लिए घर से अकेले निकली हूं. मैंने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ही फैसला किया था कि मैं फ्लाइट, रेलगाड़ी या फिर बस से यात्रा नहीं करूंगी. मैंने इसकी जगह ट्रकों पर सहयात्री के तौर पर यात्रा करने का फैसला किया. और अबतक यह अनुभव बेहद रोमांचक रहा है.’ ट्रैवल ब्लॉगर नजीरा नौशाद एक ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं. उन्होंने अपनी अबतक की यात्रा में 10 राज्यों को सफर तय कर किया है. अगल 10 दिनों में वह नेपाल की सीमा में दाखिल हो जाएंगी. नजीरा कहती हैं, ‘हिचहाइकिंग का अबतक का मेरा अनुभव अद्भूत रहा है. मैं विविध पृष्ठभूमि के लोगों से मिली साथ ही स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद उठाया. मेरा अनूभव रहा है कि आप जितना अधिक यात्रा करते हैं, उतना ही आप की समझ बढ़ती है. मैं ऐसी यात्रा में शामिल जोखिमों को जानती हूं, लेकिन मैं रूढ़ियों को तोड़ना चाहती हूं.’
पहले भी कर चुकी हैं यात्रा . अपने पति के साथ ओमान में रहती थीं. पिछले साल वह अपने देश की संस्कृति को नए तरीके से दुनिया के सामने लाने के लिए माहे वापस लौटीं. साल 2021 में नौशाद ने एक कार में दो लोगों के साथ देश के 17 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों की तकरीबन 13,000 किमी की यात्रा की थीं. यात्रा के दौरान उनकी मां 5 बच्चों की देखभाल करती हैं. नौशाद कहती हैं, ‘मुझे इस बात की परहवाह नहीं है कि अकेले यात्रा करने पर दूसरे लोग क्या कहेंगे. मेरे पति और मेरी मां मेरे सबसे बड़े स्पोर्टर हैं’.