बैंक ने लोगों के अकाउंट में भेज दिए 1300 करोड़ रुपये !!

लंदन – अगर आपके अकाउंट में Santander बैंक अचानक से लाखों-करोड़ों रुपये भेज दें, तो आप क्या करेंगे? सुनने में ये बहुत दिलचस्प लगता है. यूके में कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, यूके के Santander बैंक ने गलती से 75 हजार लोगों को बैंक के ही 2 हजार अकाउंट से रकम ट्रांसफर कर दी. कुल 130 मिलियन पाउंड यानी करीब 1300 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. अब बैंक इन पैसों को वापस मांग रहा है, लेकिन लोग वापस करने को तैयार नहीं हैं.
बोमडिला तेरे इश्क़ में कोई न होता यूं दीवाना – तारो सिंदिक
Santander की ओर से ये गड़बड़ 25 दिसंबर को हुई. खास बात ये है कि Santander की ओर से ये पैसा Barclays, HSBC, NatWest, Co-operative Bank और Virgin Money जैसी प्रतिद्वंदी बैंक के कस्टमर अकाउंट में चले गए. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, Santander बैंक को इस बात का भी डर है कि ये धन बैंक को वापस नहीं मिलेगा.