राष्ट्रीय

अंबानी की आरआईएल का बढ़ा कारोबारी मुनाफा, शीर्ष-10 रहीसों की लिस्ट में जानें अब कौन सा है पायदान”

बॉम्बे :आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए रिटेल और डिजीटल कारोबार में हाथ डालना खासा फायदेमंद साबित हुआ है। वित्तीय वर्ष 2021 के तीसरे क्वार्टर की बात की जाए तो कंपनी के प्रॉफिट में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। RILकी रिटेल कंपनी और डिजीटल प्लेटफार्म जियो के कारोबार में वृद्धि से कंपनी का प्रॉफिट 13,101 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 11,640 करोड़ रुपये रहा था। आरआईएल की आमदनी में रिटेल और डिजीटल कारोबार की हिस्सेदारी अब 51 फीसदी हो गई है। यह एक साल पहले 37 फीसदी थी। कंपनी के कुल कर-पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) में करीब 56 फीसदी यानी 8,483 करोड़ रुपये जियो और रिलायंस रिटेल से आए। कंपनी ने जियो से 1,52,056 करोड़ रुपये और रिटेल से 47,265 करोड़ रुपये जुटाए हैं। अब मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में एक स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी 81.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 11वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 4.64 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 201 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमीरों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ 31.6 अरब डॉलर बढ़ी है। वह इस सूची में एकमात्र शख्स हैं जिसकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से अधिक है। ऐमजॉन के सीईओ जेफ बेजोस (193 अरब डॉलर) दूसरे, माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (134 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट (112 अरब डॉलर) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 103 अरब डॉलर के साथ पांचवें, चीन की बिजनसमैन झोंग शैनशैन 91.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर काबिज हैं। निवेशक वारेन बफे 89.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ सातवें, अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 88.0 अरब डॉलर के साथ आठवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई बिन 85.2 अरब डॉलर के साथ नवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर 81.3 अरब डॉलर दसवें स्थान पर हैं।”,

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button