खेल

अंपायर से भिड़े आर अश्विन, कोच द्रविड़ को आना पड़ा

नई दिल्ली. आर अश्विन का विवादों से गहरा नाता है. कभी खिलाड़ी, तो कभी अंपायर से उलझ जाते हैं. ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में हुआ. दरअसल, कीवी ओपनर विल यंग को आउट करने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने चाह रही थी. इसी कोशिश में अश्विन ने नया पैंतरा आजमाया और वो स्टम्प्स के काफी करीब से गेंदबाजी करने लगे. ऐसा करने के दौरान वो कई बार अंपायर और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज के सामने आ गए. इससे अंपायर नितिन मेनन खुश नजर नहीं आए और उन्होंने अश्विन को इसके लिए कई बार टोक दिया.

अंपायर नितिन मेनन की यह बात आर अश्विन को नागवार गुजरी और दोनों में इसे लेकर बहस शुरू हो गई. यह वाकया न्यूजीलैंड की पारी के 77वें ओवर में घटा. यह विवाद यहीं नहीं रूका. अगले तीन ओवर तक अंपायर और अश्विन की इसी मसले पर बहस होती रही. विवाद ज्यादा बढ़ता देख कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी आना पड़ा.

अंपायर का यह तर्क था कि अश्विन फॉलो थ्रू में उनके सामने आ रहे हैं और ऐसे में वो स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज को नहीं देख पा रहे और किसी तरह की अपील होने पर फैसला देने में उन्हें परेशानी होगी. जबकि अश्विन की दलील थी कि अंपायर उन्हें गेंदबाजी से रोक रहे हैं.
अश्विन बार-बार यही दोहरा रहे थे कि उन्होंने डेंजर एरिया (विकेट के ठीक सामने वाला हिस्सा) से छेड़छाड़ नहीं की. नियमों के मुताबिक, कोई भी गेंदबाज अपने फॉलो-थ्रू में डेंजर एरिया में नहीं जा सकता. क्योंकि ऐसा करने से गेंदबाज के स्पाइक्स से विकेट खराब होने का डर रहता है.
अंपायर मेनन और अश्विन की बातचीत कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां अश्विन ये कहते पाए गए कि मैं जो भी कर रहा हूं, नियमों के भीतर रहकर कर रहा हूं. मैदान पर बार-बार अश्विन और अंपायर मेनन के बीच बहस होती देख कोच राहुल द्रविड़ भी सीधे मैच रैफरी के पास पहुंच गए और उन्होंने इस मसले पर बात की. इस मुलाकात के बाद अंपायर और अश्विन के बीच मैदान पर दोबारा बहस देखने को नहीं मिली.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button