main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

अंडमान में कोविड-19 के 44 नए मामले, तीन लोगों की मौत

 

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार द्वीप में 44 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामले बढ़कर 6,470 पर पहुंच गए हैं जबकि तीन लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 81 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान कोविड-19 के 39 नए मामले मिले जबकि बाकी पांच मामले हवाईअड्डे पर आए यात्रियों में मिले।

विमान या जहाज से दूसरे स्थानों से इस द्वीप में आ रहे लोगों को प्रवेश से पहले अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन जांच करानी होती है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 214 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 207 दक्षिण अंडमान जिले में और सात उत्तर तथा मध्य अंडमान जिले में हैं। निकोबार जिले में अभी कोविड-19 का कोई मामला नहीं है। केंद्र शासित प्रदेश में केवल तीन जिले हैं।

इस बीमारी से 26 और लोगों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 6,175 पर पहुंच गई है।

अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 3,78,060 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.71 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 1.16 लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button