प्रमुख ख़बरेंराज्य

हुक्का पार्टी का मामला सामने आया; दो सिपाहियों पर गंभीर आरोप;

इंदौर: शहर में हुक्का पार्टी का एक मामला सामने आया है, जिसमें विजय नगर थाना पुलिस ने बुधवार रात पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें हुक्का पार्टी करते नेता और कारोबारियों के बेटे शामिल हैं। वहीं इसी बात पर प्रधान आरक्षक जितेंद्र चौहान ने विजय नगर थाने के सिपाही प्रवीण व विनीत मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए।

परिवार में कलह की वजह से पार्टी को नुकसान !!

साथ ही तीसरे युवक का नाम यश शैलेष उर्फ राजा अग्निहोत्री है, जिसका निवास स्थान सिरपुर है और पांचवे आरोपित की पहचान धर्मेंद्र प्रफुल्ल गुप्ता बताई जा रही है, जो ज्ञानशिला पार्क टेलीफोन नगर का रहने वाला है। इन सभी पर आरोप है कि ये हुक्का का सेवन किए हुए थे।

पुलिसवालों पर रौब भी झाड़ने का आरोप

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपित स्कीम-74 स्थित एक मकान की छत पर हुक्का पार्टी कर रहे थे। साथ पुलिस का ये भी कहना है कि यश नाम के युवक ने खुद को पूर्व आइजी का रिश्तेदार बताया और उसके बाद पुलिसवालों पर रौब भी झाड़ने लगा। आरोपित ने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस घर में घुसकर कार्रवाई नहीं कर सकती। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 269 के तहत केस दर्ज कर रात को ही जमानत पर रिहा कर दिया।

पुलिस द्वारा देर रात की गई गिरफ्तारी के बाद से ही थाने में अधिकारियों और नेताओं के फोन आने शुरू हो गए। एडिशनल डीसीपी जोन-2 राजेश व्यास के मुताबिक अरेस्ट हुए 5 युवकों के नाम धनन्जय जयसिंह जादौन जो शालिमार टाउनशिप का रहने वाला है , वहीं दूसरे आरोपित का नाम प्रकाश मधुसूदन सोमानी है, जिसका घर स्कीम-74 में है, वहीं मृदुल प्रवीण जैन ओल्ड पलासिया का निवासी है।

दो सिपाहियों पर गंभीर आरोप

प्रधान आरक्षक जितेंद्र चौहान ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को शिकायत करते हुए कहा कि विजय नगर थाने के सिपाही प्रवीण और विनीत मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। चौहान का आरोप है कि छापा एफआरवी के जवान अतुल शर्मा ने मारा था। परिचित का कॉल आने पर प्रवीण ने अपशब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। जितेंद्र बात करने थाने गया तो प्रवीण और विनीत ने मारपीट की और मोबाइल छीनकर लॉकअप के पास बैठा दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button