बडी खबरें
हिंदुओं के खिलाफ एक महीने में 5वां मामला, बांग्लादेश के मंदिर में पुजारी की हत्या
ढाका. बांग्लादेश में फिर एक हिंदू पुजारी की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने मंदिर में घुसकर 45 साल के श्यामनोंदा दास को उस वक्त चाकू घोंपा, जब वे सुबह पूजा करने जा रहे थे। मामले में अभी तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है। झिनाइदाह जिले में मंदिर में पुजारी की हत्या का ये दूसरा मामला है। जबकि हिंदुओं की हत्या का एक महीने में 5वां मामला है। पुलिस का कहना है, “हमें नहीं पता कि किस वजह से हिंदू पुजारियों पर हमले हो रहे हैं।” बीते महीनों में बांग्लादेश में बढ़े माइनॉरिटीज पर हमले…
– 16 करोड़ की आबादी वाले बांग्लादेश में मुस्लिमों की मेजॉरिटी है।
– बीते कुछ महीनों में हिंदुओं और लिबरल एक्टिविस्ट्स पर इस्लामी आतंकियों के हमले बढ़े हैं।
– झिनाइदाह डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ महबूबुर रहमान के मुताबिक, “गुरुवार को दास पूजा की तैयारियां कर रहे थे। तभी 3 लड़के बाइक पर आए और उन पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए।”
– “जिस तरह से हमला किया गया है, उससे स्थानीय कट्टरपंथियों का हाथ होने की आशंका है। लेकिन इस वक्त हम कुछ ज्यादा नहीं कह सकते।”
– अभी तक किसी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
– बीते कुछ महीनों में हिंदुओं और लिबरल एक्टिविस्ट्स पर इस्लामी आतंकियों के हमले बढ़े हैं।
– झिनाइदाह डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ महबूबुर रहमान के मुताबिक, “गुरुवार को दास पूजा की तैयारियां कर रहे थे। तभी 3 लड़के बाइक पर आए और उन पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गए।”
– “जिस तरह से हमला किया गया है, उससे स्थानीय कट्टरपंथियों का हाथ होने की आशंका है। लेकिन इस वक्त हम कुछ ज्यादा नहीं कह सकते।”
– अभी तक किसी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गर्दन और सिर पर किए वार
– डिप्टी पुलिस चीफ गोपीनाथ कांजीलाल के मुताबिक, “आरोपियों ने दास के गले में 3 और सिर पर एक वार किया।”
– “उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन मौत हो चुकी थी।”
– लोकल पुलिस स्टेशन के चीफ हसन हफीजुर रहमान के मुताबिक, “दास कई मंदिरों में जाते थे। वे गुरुवार को इस मंदिर में आए थे।”
– “उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन मौत हो चुकी थी।”
– लोकल पुलिस स्टेशन के चीफ हसन हफीजुर रहमान के मुताबिक, “दास कई मंदिरों में जाते थे। वे गुरुवार को इस मंदिर में आए थे।”
– गोपीनाथ का कहना है कि जमात-ए-इस्लामी के एक स्टूडेंट को अरेस्ट किया गया है। उसने कथित रूप से घटना में हाथ होने की बात स्वीकार की है।
पिछले महीने भी हुई थी पुजारी की हत्या
– जून में भी 70 साल के पुजारी आनंद गोपाल गांगुली हत्या कर दी गई थी।
– गांगुली की डेड बॉडी मंदिर के पास चावल के खेत में मिली। उनका सिर धड़ से अलग था।
– इसके बाद कार्रवाई में पुलिस ने तीन संदिग्धों को मार गिराया। बताया गया था कि पुजारी की हत्या में इन्हीं का हाथ था।
– गांगुली की डेड बॉडी मंदिर के पास चावल के खेत में मिली। उनका सिर धड़ से अलग था।
– इसके बाद कार्रवाई में पुलिस ने तीन संदिग्धों को मार गिराया। बताया गया था कि पुजारी की हत्या में इन्हीं का हाथ था।
– पुजारी की हत्या के बाद पुलिस ने बड़े लेवल पर ऑपरेशन चलाया और अलग-अलग जगहों पर रेड मारी।
– तीनों संदिग्ध गैरकानूनी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के मेंबर थे।
– इनमें से दो ढाका में मारे गए। जबकि तीसरा मेंबर नॉर्थ-वेस्ट राजशाही सिटी में मारा गया था।
– तीनों संदिग्ध गैरकानूनी संगठन जमातुल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के मेंबर थे।
– इनमें से दो ढाका में मारे गए। जबकि तीसरा मेंबर नॉर्थ-वेस्ट राजशाही सिटी में मारा गया था।