हाउस टैक्स में दस प्रतिशत छूट की समय सीमा बढ़ाने की मांग
लखनऊ। हाउस टैक्स में दस प्रतिशत छूट की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही है। लेकिन इसे बढ़ाने की मांग अभी से होने लगी है। लॉक डाउन का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्षद दल की नेता ममता चौधरी ने इस समय सीमा को 30 सितम्बर तक करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में महापौर को पत्र भेजा है। हाउस टैक्स में अभी दस प्रतिशत की छूट है। जो पूर्व की भांति 31 जुलाई तक है। अप्रैल व मई में लॉक डाउन के कारण लोगों का घरों से निकलना नहीं हो पाया। कांग्रेस पार्षद दल की नेता ममता चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग वंचित हो गए हैं। लॉक डाउन के दौरान लोगों का काम-धंधा भी बंद रहा। लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा चुकी है। महामारी में मदद के तहत हाउस टैक्स में कोई अतिरिक्त छूट की नहीं दी जा रही है तो कम से कम लॉक डाउन के दो माह का समय लोगों को मुहैया कराना जरूरी है। अभी तमाम लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हो सकी है। दो माह का वक्त और मिल जाएगा तो लोगों को राहत मिलेगी। उधर महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है अभी इस संबंध में कोई विचार नहीं किया गया है। 31 जुलाई के बाद इस संबध में विचार किया जाएगा। जरूरत हुई तो छूट की समय सीमा बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। इसके लिए कार्यकारिणी में प्रस्ताव लाया जाएगा।