main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
हाईकोर्ट ने खारिज की भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी मणिलाल पाटीदार की याचिका

प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। जिसके तहत भ्रष्टाचार के आरोपी व उत्तर प्रदेश महोबा के एसपी मणि लाल पाटीदार की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। उनपर ठेकेदार से रंगदारी मांगने का आरोप है। रंगदारी मांगने पर व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि याचिका में गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने विरुद्ध दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याची ने मांग की थी। कोर्ट ने याची को अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल करने की छूट दी। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।