main slideउत्तर प्रदेशराजनीति

हर आदमी को केंद्र सरकार देगी सोशल सि‍क्‍युरि‍टी- राजनाथ सिंह ने कहा

लखनऊ.बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे होम मिनिस्‍टर राजनाथ सि‍ंह ने कहा है कि‍ केंद्र सरकार का प्रयास है कि‍ देश का कोई भी व्‍यक्‍ति‍ जीवन को लेकर चि‍ंति‍त न रहे। उसके अंदर कोई भी भय का भाव न रहे। प्रयास है कि‍ देश के हर व्‍यक्‍ति‍ को सोशल सि‍क्‍युरि‍टी उपलब्‍ध कराया जाए। उन्‍होंने ये बातें सरोजनीनगर स्‍थि‍त राज्‍य बीमा कर्मचारी कॉरपोरेशन का 100 बेड के हॉस्‍पिटल का उद्घाटन करने के दौरान की। ये हॉस्‍पिट क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात…
-उन्‍होंने कहा कि‍ इस हॉस्‍पीटल में ट्रॉमा सेंटर भी है। इसलि‍ए यहां मेडि‍कल इमर्जेंसी भी आएगी।
-यह क्षेत्र के लि‍ए बड़ी सौगात है। श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय को इसके लि‍ए धन्‍यवाद देता हूं।
-बंडारू दत्‍तात्रेय तेलंगाना के हैं, लेकि‍न हि‍न्‍दी बहुत अच्‍छी बोलते हैं।
-आगे चलकर यहां पर आयुष के तहत आयुर्वेद, युनानी और होम्‍योपैथ का भी इलाज होगा।
-ESI का बेसिक कांसेप्ट अम्बेडकर ने दिया था। ईएसआई बिल संसद में पास कराने में अम्बेडकर का योगदान काफी योगदान था।
-केंद्रीय राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि‍ राज्य सरकार जमीन दे तो और अस्पताल बनाएंगे।
-उन्‍होंने कहा कि‍ यहां पर योगा का भी अभ्यास कराया जाएगा।
-केन्‍द्र सरकार 4.70 करोड़ असंगठित मजदूरों को भी सेवाएं उपलब्‍ध करा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button