मुंबई.सलमान खान और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ को प्रमोट करने ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे। यह एपिसोड शनिवार को टेलीकास्ट होगा। लेकिन इसका प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सलमान सुनील ग्रोवर के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुनील ग्रोवर फीमेल कैरेक्टर में हैं और सलमान के साथ उनके गानों (पहला-पहला प्यार है…और बेबी को बेस पसंद है…) पर फनी परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। वहीं, सलमान हंस-हंसकर लोटपोट होते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ‘सुल्तान’ 6 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
