प्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराज्य

स्पाइडर मैन की कॉस्टयूम पहन घूमती नजर आयी – राखी सांवत !!

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपनी हरकतों से तो कभी अपनी बेबाकीपन से वह मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं और लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब राखी का एक वीडियो सोशल मीडियो में सामने आया है जिसमें वह स्पाइडर मैन बनी घूमती दिख रही हैं।

जसवंत नगर विधान सभा से जीत का नया रिकार्ड बनाने की ओर शिवपाल..

इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो

राखी सावंत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह स्पाइडर मैन की कॉस्टयूम पहन घूमती नजर आ रही हैं। वह बेडरूम से स्पाइडर मैन की रेड और ब्लू कलर की ड्रेस पहने हाथ में ट्राली बैग लेकर बाहर आती है। इस दौरान उनके आधे चेहरे पर टैटू बना हुआ है और गले उन्होंने सोने के हार जैसा कुछ कैरी किया है। इतना ही नही राखी कमरे से बाहर निकल हाथों से जाल निकालने की भी कोशिश करती हैं। हालांकि ऐसा हो नहीं पाता। उनका यह वीडियो बहुत ही मजेदार है और उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

राखी के इस वीडियो पर कलर्स टीवी ने भी कमेंट किया है और सांप की इमोजी पोस्ट की है। इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कपिल शर्मा से बड़ी एंटरटेनर हो आप।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये क्या बवाल बन गए मैडम, आपके पति आपको पहचान तो लेंगे या नही।’ तो एक अन्य यूजर ने उन्हें स्पाइडर माता भी कहा।

हाल ही में राखी ने अपने पति रितेश को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है। जिसे लेकर मीडियो में उनके बारे में खूब बाते हुईं। राखी सावंत ने अपने और रितेश के रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूं, अभी हम फ्रैंड्स हैं। काफी चीजें हैं जिन्हें हम क्लीयर कर रहे हैं। फिलहाल कुछ लीगल मेटर्स हैं जिन्हें रितेश सुलझा रहे हैं। सबने कहा मेरा भाड़े का पति है। भाड़े का तो भाड़े का उसमें क्या। मैं बस यही दुआ करती हूं कि सब कुछ ठीक हो।’ बता दें कि बिग बॉस 15 में राखी ने रितेश को अपना पति बताया था और अब दोस्त कह बवाल मचा दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button