प्रमुख ख़बरेंबिहारराज्यशिक्षा - रोज़गार

स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पदों पर निकाली भर्ती !!

पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे मेडिकल फील्ड के लोगों के लिए अच्छा मौका है. स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार (SHSB) ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. खास बात ये है कि इन पदों पर बिना एग्जाम के सीधे इंटरव्यू के जरिए भर्ती की जाएगी. एसएचएसबी भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 फरवरी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

युवक की इंस्टाग्राम से दोस्ती प्यार में बदल गई; बच्चे और पति को छोड़कर पुणे से कानपुर;

स्टेट हेल्थ सोसायटी में कुल 207 पद भरे जाएंगे.इनमें एमडी मेडिसिन या फिजिशियन के 70 पद शामिल हैं. इसके अलावा ईएनटी सर्जन के 41, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 28, त्वचा विशेषज्ञ के 35 और मनोचिकित्सक के 33 पद भरे जाएंगे.

SHSB भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी को शुरू हुई थी. आखिरी तारीख 28 फरवरी है. अगर आप योग्य उम्मीदवार हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कर लें. क्योंकि आखिरी मौका जाने के बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे. पूर्व में जारी भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदक की उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

SHSB भर्ती के लिए आवेदन करने पर अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये है. वहीं अनारक्षित और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button