main slideउत्तर प्रदेश

सौ पैसेंजर्स जख्मी, दिल्ली-लखनऊ रूट पर असर, पद्मावत एक्सप्रेस हादसे का शिकार

लखनऊ/हापुड़.दिल्ली से फैजाबाद जा रही 14206 पद्मावत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास हादसे का शिकार हो गई। काकाठेर और गढ़मुक्तेश्वर के बीच रविवार रात ट्रेन के 9 डिब्बे पटरी से उटर गए। सौ पैसेंजर्स जख्मी हुए। इस हादसे के कारण सोमवार को दिल्ली-लखनऊ के बीच ट्रेन सर्विस पर असर पड़ा। कई एक्सप्रेस ट्रेन को डायवर्ट करना पड़ा। कैसे हुआ हादसा…
– पहली नजर में हादसे का कारण कपलिंग टूटना माना जा रहा है।
– बताया जा रहा है कि ट्रेन दिल्ली से फैजाबाद जा रही थी तभी 9.05 मिनट पर गढ़मुक्तेश्वर के पास हादसा हुआ।
– अभी तक किसी के मरने की खबर नहीं हैं, घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
– हादसे के बाद दिल्ली मुरादाबाद रूट प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट किया गया है।
– रेलवे पुलिस ने कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 09454405126 जारी किया है।
– सूत्रों ने बताया कि हापुड़ से रवाना होने के बाद ट्रेन करीब 20 किलोमीटर ही पहुंची थी कि उसके नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।
– इनमें दो स्लीपर,चार एसी, गार्ड और एसएलआर कोच शामिल हैं।
पीछे की डिब्बे हुए डीरेल
रेलवे के स्पोक्स पर्सन अनिल सक्सेना ने बताया कि डीरेल हुए सभी डिब्बे ट्रेन के पिछले हिस्से के हैं।
राज्यरानी एक्सप्रेस का रूट बदला…
– पद्मावत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लखनऊ से मेरठ आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।
– अब यह ट्रेन वाया रुड़की-टपरी-सहारनपुर होते हुए मेरठ पहुंचेगी। इस ट्रेन के मेरठ पहुंचने का समय 11 बजे है, लेकिन अब यह सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच में मेरठ पहुंचेगी।
– मेरठ सिटी स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 4 बजकर 55 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होती है। फिलहाल ट्रेन के अपने तय समय से वापस रवाना होने की संभावना नहीं है।
– जानकारी के मुताबिक, यहां नौचंदी और संगम एक्सप्रेस अपने तय समय से रवाना की जा चुकी थी।
तो गंगा में समां जाती ट्रेन
– हादसा जहां हुआ है वहां से चंद दूरी पर गंगा है।
– मुरादाबाद की सभी ट्रेन गंगा के ऊपर बने ओवरब्रिज से होकर गुजरती है।
– कहा जा रहा है कि यदि यह हादसा थोड़ा और आगे होता तो डिब्बे गंगा में गिर सकते थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button