main slideउत्तराखंड

सैकड़ों परिवार की जिंदगी लगी दांव पर ! मास्कॉर्ट सिडकुल

( गुलफाम अली )
सिडकुल क्षेत्र में कंपनियों की काली करतूत सामने आ रही है अपने स्वार्थ को लेकर लोगों की जिंदगियां दांव पर लगाना गजब है एक बार इस दौलत के नशे का चस्मा उतार कर इन गरीबों के परिवार के बारे में सोचो साहब आपकी इस लापरवाही से इन गरीबों की जिंदगी दांव पर है आपके लिए कुछ पल के लिए कम्पनी बंद कर वर्करों की जांच कराना कोई कठिन नहीं है लेकिन वो अपनी शोहरत की अलग राह निकाली तुम ने दौलत के चक्कर में सैकड़ों परिवारों की जिंदगी से खेले तुम
शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचने का ख़्वाब हर कोई देखता है लेकिन ऐसे गरीबों कि जिंदगी दांव पर लगाना आपके लिए कोई अहम नहीं मामला ।
सिडकुल स्थित में मास्कॉर्ट कंपनी में 27 जुलाई को एक व्यक्ति की डेथ हो गई उसको कंपनी के द्वारा मेट्रो हॉस्पिटल में ले जाया गया वहां मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उनकी डेथ की बात बताई फिर कंपनी के द्वारा उस व्यक्ति को एम्स हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन वहां भी उनको डेथ के बारे में कहा गया लेकिन एम्स हॉस्पिटल के द्वारा जब उसकी जांच की गई तो रिपोर्ट में उस वर्कर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट अाई मृत्यु होने वाले का नाम जगमोहन जोशी उम्र लगभग 30 के आस पास थी निवासी ना मालूम जिसके बाद कम्पनी के द्वारा कोई ख़ास कदम नहीं उठाएं और इस बात को वही खत्म कर दिया हालाकि कंपनी के किसी भी वर्कर को इस बारे में नहीं बताया गया उसकी डेथ कोरोनावायरस से हुई . सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में सैकड़ों वर्कर काम कर रहे थे जिसमें महिलाएं वर्कर भी है उनको इसकी भनक तक भी नहीं होने दी और कंपनियों को बेखौफ चलाते रहे . और 30 जुलाई को जब हमारी टीम को इसकी जानकारी मिली तो हमारी टीम ने मौके पर जाकर देखा कंपनी पूरी तरह चल रही थी हमने जब वहां के वर्करों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button