लखनऊ
सैकड़ों गाड़ी लेकर पहुंचे नगर पंचायत मोहना
बीकेटी लखनऊ। नगर पंचायत महोना गंगागिरी के मेला मैदान से भाजपा कार्यकर्ता नेतृत्व में अमृत्तोत्सव के उपलक्ष्य में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत बख्शी का तालाब के अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू , विधायक अविनाश त्रिवेदी, आदित्य मिश्र, संतलाल,महोना से कुम्हरांवा से होकर बख्शी का तालाब तक तिरंगा रैली निकाली।
इस अवसर पर नगर पंचायत बीकेटी के अध्यक्ष अरुण सिंह उर्फ गप्पू ने 75 वे अमृत्तोत्सव वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता सग्राम के बलिदानियों को याद करते हुए भाजपा सरकार की कन्या सुमंगला योजना,उद्यान योजना,प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना,उज्ज्वला योजना तथा अन्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताई।
इस अवसर पर भाजपा नेता आलोक त्रिवेदप्रता जनमोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा सांसद प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, अवधेश उर्फ कमल अवस्थी,शुक्ला,ब्रजमोहन, प्रधान सुधाकर,रामविलास, पूर्व तिरंगा महाराज, ममता सिंह, पूर्व प्रधानअंशु त्रिवेदी तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।