Breaking News

सेरेना-वीनस बनी वुमन्स डबल्स चैम्पियन, हंगरी की जोड़ी को हराया: विंबलडन

लंदन. विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने विंबलडन सिंगल्स खिताब जीतने के बाद अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ मिलकर वुमन्स डबल्स का खिताब भी जीत लिया है। करीब दो साल बाद साथ खेल रही दो बहनों की गैर वरीय जोड़ी ने फाइनल में हंगरी की तिमिया बाबोस और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। मेन्स डबल्स में माहुत-हर्बर्ट बने चैम्पियन
– टॉप सीड फ्रांस के निकोलस माहुत और पियरे ह्यूज हर्बर्ट की जोड़ी ने हमवतन जूलिएन बेनेतू और एडवर्ड रोजर वेसेलिन को कड़े संघर्ष में हराकर विंबलडन का मेन्स डबल्स का खिताब जीत लिया।
– माहुत और हर्बर्ट ने शनिवार रात बेनेतू और वेसेलिन को दो घंटे सात मिनट में 6-4, 7-6, 6-3 से हराते हुए खिताबी जीत हासिल की।
– इस जोड़ी ने पिछले साल यूएस ओपन का डबल्स खिताब भी जीता था।
– साल 2010 के विंबलडन में अमेरिका के जॉन इस्नर के खिलाफ 11 घंटे तक चले टेनिस इतिहास के सबसे लंबे मुकाबले से पहचान बनाने वाले माहुत पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के डबल्स मुकाबले में हर्बर्ट के साथ रनर अप रहे थे।