Breaking News

सेमीफाइनल में हारे अजय जयराम, भारतीय चुनौती खत्म: यूएस ओपन बैडमिंटन

कैलिफोर्निया. चौथी सीड भारत के अजय जयराम यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार गए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। दोनों का था पहला मैच…
– जयराम को शनिवार को सेमीफाइनल में जापान के कांता सुनेयामा ने 33 मिनट में आसानी से 21-10, 21-14 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली।
– विश्व में 22वीं रैंकिंग के जयराम का 61वीं रैंकिंग के जापानी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहला मुकाबला था।
– फाइनल में जापानी प्लेयर का सामना कोरिया के ली ह्यून से होगा।