नई दिल्ली। बंबई स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स दिन भर की तेज गिरावट देखने के बाद अंत में 634 अंक टूटकर 59,464 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी भी बाजार खुलने के साथ ही लाल निशान पर कारोबार करता रहा और अंत में 181 अंक की गिरावट के साथ 17,757 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 923 अंक तक टूटकर 59,200 के स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही निफ्टी भी 248 अंक तक फिसलकर 17,689 के स्तर पर पहुंच गया था। इससे पहले मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 131 अंक टूटकर 60 हजार के नीचे आकर 59,967 के स्तर पर खुला था।
तीन दिनों में 2000 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स
जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 29 अंक की गिरावट के साथ 17,914 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। गौरतलब है कि बीएसई का सेंसेक्स तीन दिन की गिरावट में 2,000 अंक से अधिक टूट चुका है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में चल रही बढ़त के दौरान सेंसेक्स 61,385 के स्तर पर पहुंच गया था। उस समय बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों की कुल वैल्यू 2,80,02,438 करोड़ रुपये थी।
फिर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हुआ और बुधवार को वैल्यू कम होकर 2,74,85,912 करोड़ पर आ गई और इसके चलते निवेशकों को 5.15 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ। वहीं आज की बड़ी गिरावट के बाद यह घाटा और भी बढ़ गया है। बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय युवक का अपहरण चिंताजनक
दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट का दौर जारी रहा था। इस बीच दिन के कारोबार में सेंसेक्स 783 अंक तक टूटकर 60 हजार के स्तर से नीचे 59,971 पर पहुंच गया था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 225 अंकों की भारी गिरावट के बाद 18000 के स्तर से नीचे तक लुढ़क गया। हालांकि, कारोबार के अंत में सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और यह 656 अंक टूटकर 60,098 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 175 अंक गिरकर 17,938 के स्तर पर बंद हुआ था।