अपराधबडी खबरेंराज्य

सेंट्रल जेल में नाबालिग से यौन शोषण का आरोप;

नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में सजा काट रहे आसाराम का जेल में डांस करते वीडियो वायरल हुआ है। जोधपुर सेंट्रल जेल से शिवरात्रि में भजन कीर्तन के दौरान अन्य कैदियों के साथ आसाराम भी वीडियो में थिरकते नजर आ रहे हैं। भले ही आसाराम ने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला देकर जमानत की अर्जियां लगा रखी हों लेकिन जेल में डांस करते वायरल वीडियो में आसाराम बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे हैं।

बिगड़ते जलवायु परिवर्तन के प्रभाव दुनिया के हर हिस्से में विनाश !!

कुछ दिन पहले ही जोधपुर एम्स में हुई जांच

कोरोना संक्रमण काल के बाद से ही जेल में सजा काट रहे आसाराम की तबीयत खराब चल रही है। अभी कुछ दिन पहले ही यूरिन इन्फेक्शन की शिकायत पर जेल प्रशासन ने आसाराम को जोधपुर एम्स में भर्ती कराया था। जहां एम्स के डॉक्टरों ने यूरिन ट्यूब को हटाकर उनका इलाज कर वापस जेल में शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन अब जेल में आसाराम बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आसाराम का डांस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड हो रहा है।

दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल में नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आजीवन सजा काट रहे आसाराम का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिवरात्रि पर हर साल की तरह इस बार भी जेल में भजन संध्या का आयोजन किया गया था, इसमें कई भजन कलाकार ने शिव भक्ति के भजनों के साथ भजन कीर्तन कर रहे थे। इसी दौरान जेल में सजा काट रहे आसाराम भी भजन कीर्तन में शामिल हुए और मंच पर अन्य कैदियों के साथ भजन पर जमकर डांस किया। मंच पर आसाराम डांस कर रहे थे तो वहीं अन्य कैदी भी आसाराम के साथ जमकर शिव भजनों का लुफ्त उठा रहे थे। जेल में भजन मंडली के 10 कलाकार जहां शिव भक्ति के मौके पर संगीत में भजन की प्रस्तुति दे रहे थे, तो वहीं इन प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध होकर आसाराम के साथ कैदी भी जमकर थिरक रहे थे।

स्वास्थ्य खराब का हवाला देकर 15 बार लगाई जमानत याचिका

जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अभी तक 15 से अधिक जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगा रखी है जो सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। आसाराम की याचिका पर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड गठन कर रिपोर्ट मांगी थी। मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button