main slideउत्तर प्रदेश
सुधांशु त्रिवेदी के पारिवारिक कार्यक्रम में होंगे शामिल, राजनाथ सिंह 6 जुलाई को अाएंगे लखनऊ
लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर 6 जुलाई को राजधानी पहुंच रहे हैं। वह बीजेपी के नेशनल स्पोक्सपर्सन सुधांशु त्रिवेदी के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीजेपी, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि राजनाथ सिंह 6 जुलाई की शाम 6 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। महानगर इकाई के पदाधिकारियों यहां उनका भव्य स्वागत करेंगे। शाम 6.30 बजे वह अपने आवास 4 कालीदास मार्ग पर लखनऊ में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद रात 8 बजे इंंदिरा नगर स्थित नीलगिरी कॉम्प्लेक्स के पास शुभ कामना बैंक्वेट हॉल में सुधांशु त्रिवेदी के पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद रात 9 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हों जाएंगे।