उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
सीपीएमटी बिल्डिंग में जमा करें फार्म, LU में हास्टल के लिए 11 जुलाई तक आवेदन
लखनऊ.लखनऊ यूनिवर्सिटी में बुधवार से हास्टल एलाटमेंट फार्म मिलना श्ुारू हो जाएंगे। जिन स्टूडेंटस को हास्टल के लिए आवेदन करना है, वह यूनिवर्सिटी के गेट नंबर वन के पास बने कैशियर आफिस से फार्म लेकर जमा कर सकते हैं। फार्म की कीमत 25 रूपए रखी गई है। बीए, बीएससी, और बीकाम पार्ट वन और थ्री के स्टूडेंटस को हर हाल में 11 जुलाई तक आवेदन करना है। इसके अलावा पार्ट टू के स्टूडेंटस को 14 जुलाई तक सीपीएमटी भवन में हास्टल के लिए फार्म जमा कर देना है।