सीनियर कक्षाओं के लिए खुलेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी
हरियाणा सरकार ने 9वीं से 12 वीं कक्षा के लिए स्कूल फिर से खोलने का निर्णय लिया है. हालांकि छात्रों के लिए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. शिक्षा विभाग ने कहा, ”बोर्ड की परीक्षाओं एवं कोविड की त्रासदी की गंभीरता को समझते हुए सरकार ने बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के विद्यार्थियों के लिए 14 दिसंबर से प्रतिदिन 3 घंटे प्रात: 10 बजे से एक बजे के बीच सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों को खोला जा रहा है. कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 12 दिसंबर से खुलेगा.” विभाग ने कहा, ”स्कूल में आने से पहले छात्र अपनी सामान्य स्वास्थ्य जांच जो सरकारी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों से करवाएंगे. संबंधित डॉक्टर द्वारा उन्हें सामान्य स्वास्थ्य जांच के उपरांत यह पत्र दिया जाएगा जिसमें होगा कि छात्र में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. यह सामान्य सवास्थ्य जांच पत्र स्कूल में प्रवेश से 72 गंटे से पुराना नहीं होना चाहिए.” बता दें कि हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 से 26 लोगों की मौत हो गई थी और 1,400 नए मामले सामने आए थे. राज्य में अब तक 2,48,079 लोग संक्रमित हुए हैं. 2,650 लोगों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी 11,733 मरीजों का इलाज चल रहा है और ठीक होने की दर 94.20 प्रतिशत है.