उत्तर प्रदेश
सीतापुर में युवक पर फायरिंग, भाग कर बचाई जान
कुछ दिन पहले हुई कहासुनी बड़ी रार में बदल गई। दबंग युवक ने मंगलवार रात जानलेवा हमले के नीयत से फायरिंग की। पीड़ित पक्ष ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मछरेहटा पुलिस को दी गई है। आरोपी वारदात के गांव से फरार हो गया है। मामला सीतापुर जिले में मछरेहटा थाना क्षेत्र के निघुवामई गांव का है।
मछरेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम निघुवामऊ निवासी सच्चिदानंद पुत्र लल्लू राम सोमवार की शाम अपने खेत से घर लौट रहा था इसी दौरान बबलू उर्फ पुजारी पुत्र श्यामू गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर बबलू ने सच्चिदानंद पर देशी तमंचे से फायर झोंक दिया।
जानलेवा हमला होता देख सचिच्चदानंद ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वारदात को लेकर पीड़ित ने थाने में दी है। मछरेहटा थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि घटना की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।