अंतराष्ट्रीय

सीक्रेट न्यूक्लियर (nuclear )ब्रीफकेस के साथ नजर आए पुतिन

मॉस्को: यूक्रेन के साथ लंबी खिंचती जंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परेशान कर दिया है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो कोई बड़ा कदम भी उठा सकते हैं. पुतिन कई बार परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं और हाल ही में उन्हें अपने सीक्रेट न्यूक्लियर (nuclear ) ब्रीफकेस के साथ देखा गया है. रूसी राष्ट्रपति की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके पीछे चल रहे शख्स के हाथ में काले रंग का ब्रीफकेस है, जिसे न्यूक्लियर ब्रीफकेस बताया जा रहा है.
पुतिन के पुराने साथी की मौत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मॉस्को के क्राइस्ट द सेवियर कैथेड्रल पहुंचे थे. इस दौरान उनका सीक्रेट न्यूक्लियर ब्रीफकेस भी उनके साथ था. यहां पुतिन ने राष्ट्रवादी व्लादिमीर जिरिनोव्स्की को श्रद्धांजलि दी. जिरिनोव्स्की और पुतिन का रिश्ता काफी पुराना था. माना जा रहा है कि जिरिनोव्स्की कोरोना की वजह से बीमार चल रहे थे.

दुनिया को संदेश देने की कोशिश
माना जा रहा है कि पुतिन न्यूक्लियर ब्रीफकेस दिखाकर दुनिया को संदेश देना चाहते हैं कि वो कभी भी कुछ बड़ा कर सकते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार परमाणु हमले की धमकी दी है. पुतिन की ये तस्वीर सामने आने के बाद एक बार फिर से तीसरे विश्व युद्ध की आशंका बढ़ गई है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी सेना पर जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. जेलेंस्की ने एक बयान में कहा कि यह एक ऐसी बुराई है जिसकी कोई सीमा नहीं है और अगर इसे दंडित नहीं किया गया, तो यह कभी नहीं रुकेगा.

6 लाख लोगों को ले गए रूसी!
इस बीच, यूक्रेन की मानवाधिकार आयुक्त ल्यूडमिला डेनिसोवा ने दावा किया है कि रूसी सैनिक छह लाख यूक्रेनी नागरिकों को जबरन यहां से रूस ले गए हैं, इनमें एक लाख 21 हजार बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि खारकीव क्षेत्र के इजयुम शहर से नागरिकों को जबरन रूस ले जाया जा रहा है. डेनिसोवा ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब रूस की सेना ने इस तरह की हरकत की हो.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button