दिल्लीप्रमुख ख़बरेंराज्यशिक्षा - रोज़गार

सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी;

नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 परीक्षा के लिए हॉल टिकट ऑफिशियल पोर्टल csirnet.nta.nic.in पर रिलीज किए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले वे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा भाजपा में शामिल

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट, यानी csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद लिंक ‘डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2021’ पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां पंजीकृत उम्मीदवारों को साइन इन करना होगा। आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसी की प्रिंट कॉपी निकाल लें। इसके बाद अभ्यर्थी उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

बता दें कि काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या सीएसआईआर नेट जून 2021 एग्जाम 29 जनवरी, 15 फरवरी, 16 और 17 फरवरी, 2022 को होगी। यह एग्जाम देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एनटीए ने विषयवार और शिफ्ट-वार टाइमटेबल एनटीए की आधिकारिक साइट csirnet.nta.nic.in पर जारी किया था।

जानें कब कौन सी होगी परीक्षा

वहीं 15 फरवरी, 2022- फिजिकल साइंस, 16 फरवरी, 2022- गणितीय विज्ञान, 16 फरवरी, 2022- केमिकल साइंस, 17 फरवरी, 2022- लाइफ साइंस (ग्रुप-1) और 17 फरवरी, 2022- लाइफ साइंस (ग्रुप-2) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

एनटीए ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या सीएसआईआर नेट जून 2021 परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर पर जारी किए हैं। उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा एनटीए को [email protected] पर लिख सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button