मनोरंजन

सामने आए कई नए Emails, कंगना ने ऋतिक से कहा था- खामोशी बर्दाश्त नहीं होती

मुंबई. ऋतिक रोशन-कंगना रनोट ईमेल हैकिंग विवाद में नए खुलासे हो रहे हैं। शुक्रवार शाम नए ईमेल्स सामने आए जो कंगना की बहन रंगोली और ऋतिक ने एक-दूसरे को भेजे थे। इनसे पता चलता है कि रंगोली मान चुकी थीं कि ऋतिक का अकाउंट हैक हुआ है। लेकिन कुछ वक्त बाद दोबारा बातचीत शुरू हुई। कंगना ने ऋतिक को 6 महीने में 3000 मेल भेजे। कभी-कभी तो हर 6 मिनट में एक मेल किया। जब जवाब नहीं मिला तो कंगना ने ऋतिक से कथित तौर पर कहा- ”तुम्हारी ये खामोशी सही नहीं जाती।” क्या बताते हैं नए ईमेल्स…
– दरअसल, ऋतिक के वकील दीपेश मेहता ने पिछले दिनों मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम डिवीजन को 40 एडिशनल ईमेल सबूत के तौर पर सौंपे थे।
– वकील का दावा है कि ये सभी ईमेल कंगना ने ऋतिक को उनकी ऑरिजिनल ईमेल आईडी पर 24 मई, 2014 के बाद भेजे थे।
– मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए अब ये ही ईमेल्स सामने आ रहे हैं।
5 मई से 25 मई 2014 के बीच कंगना की बहन रंगाेली और ऋतिक के बीच ये ईमेल्स हुए
1# हैकर या ऋतिक का कंगना को ईमेल : ”मैंने कई ईमेल देखे। दूसरे कपल्स से हमारी जिंदगी अलग है। मैंने एक वीडियो देखा। अच्छा था। मैं और भी चाहता था। पर तुम बीमार थीं। ”
2# कंगना की बहन रंगोली : ”कंगना का एक ईमेल तुमने मुझे गलती से भेजा था। इस गलती से सब सामने आ गया। तुमने कंगना का अकाउंट हैक किया और उसे कई वीडियोज रिकॉर्ड करने और पिक्चर्स लेने को कहा। कंगना इससे बेहद आहत है।”
3# ऋतिक का रंगोली को ईमेल : ”मुझसे आकर मिलो। मैं नहीं जानता तुम क्या कह रही हो। मैंने ऐसा कोई ईमेल नहीं भेजा। मैं 27 तारीख के बाद फ्री हूं। मिलो और यह मामला खत्म करो। [email protected] मेरा अकाउंट नहीं है रंगोली। कोई मेरे साथ ट्रिक खेल रहा है।”
4# रंगोली का ऋतिक को मेल : ”हम काफी स्ट्रेस्ड हैं। कंगना तुम्हे पिक्चर्स, वीडियो, ईमेल और मैसेज रही थीं। उसे पिछले 6 महीने से तुम्हारी तरफ से भी काफी मेल मिले। इसके बाद उसका अकाउंट हैक हो गया। हम मामला खत्म करने को राजी हैं। हम मिलकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं क्योंकि अगर कुछ भी गलत होगा तो यह बात तय है कि तुम्हारा नाम भी उसमें घसीटा जाएगा।”
जुलाई 2014 से कंगना के आईडी से भेजे गए ईमेल
– ऋतिक ने संभवत: कंगना और रंगाेली को अपना नया ईमेल आईडी बताया।
– उस पर कंगना ने कथित तौर पर 6 महीने में 3000 ईमेल भेज दिए।
– कंगना ने जुलाई 2014 में कथित तौर पर लिखा, ”इससे पहले कि मैं तुम्हें अगले ईमेल्स भेजूं, तुम किस तरह मैसेज रिसीव करना चाहोगे? क्या दूसरा अकाउंट बनाना चाहोगे या फिर हम टेक्स्ट मैसेज ही भेजते रहें?”
– इसके बाद अगस्त 2014 में कंगना ने लिखा, ”तुम्हारा प्लान क्या है बेबी। जब तुम्हारे पास दूसरा आईडी है तो बातचीत करने के लिए कम से कम उसका इस्तेमाल करो। तुम्हारी ये खामोशी सही नहीं जाती। तुम दूसरा आईडी क्यों नहीं बना लेते?”
कंगना ने और क्या लिखा था…
1# क्या वाकई हमारे बीच प्यार है?
एक ईमेल में कंगना ने कथित तौर पर लिखा था- ”कभी-कभी मैं हर चीज को लेकर अनश्योर रहती हूं। क्या वाकई हमारे बीच प्यार है? या ये सिर्फ फैंटेसी है? क्या हमारा प्यार रियल है या मैं किसी इमेजनरी शख्स से बात करती रहती हूं?”
2# मैं सिन्ड्रोम की शिकार हूं
– कंगना ने लिखा था, ”मैंने पाया कि मुझे Asperger’s Syndrome है। मैं इसको लेकर तनाव में हूं। अगर तुम्हें वक्त मिले तो पढ़ना। मैं इस सिन्ड्रोम का 98% तक शिकार हूं।”
3# बचपन में तुम्हें देख खो गई थी
– ”मैंने जब तुम्हें बचपन में देखा था पहली बार, मनाली के किसी हिंदी पेपर में, मैं खुद में खो गई थी, इसके बाद अपने आप से कहा- यह इंसान मेरे लिए है।”
4# हकीकत से उबर पाऊंगी?
– कंगना ने लिखा था, “‘क्या होगा अगर किसी दिन मैं तुमसे मिलूंगी और तुम कहोगे कि तुम्हें कुछ नहीं मिला? यहां तक कि तुम मुझे जानते तक नहीं, तुमने कभी मुझे प्यार नहीं किया। तब मैं क्या करूंगी? क्या मैं कभी इस दर्दनाक हकीकत से उबर पाऊंगी?”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button