मनोरंजन
सामने आईं New Photo, वेडिंग के दौरान दिव्यंका-विवेक ने ऐसे की मस्ती
एंटरटेनमेंट डेस्क:टीवी के नए कपल दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दाहिया ने 8 जुलाई को भोपाल में सात फेरे लिए। 10 जुलाई को चंडीगढ़ में इनका लैविश रिसेप्शन ऑर्गनाइज किया गया। शादी और रिसेप्सन पार्टी की नई फोटोज ‘द वेडिंग स्टोरी’ ने अपलोड की है। इन फोटोज में विवेक और दिव्यंका क्रेजी पोज देते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें, कपल की नजदीकियां पॉपुलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर बढ़ी थी। जनवरी में इन्होंने सगाई की और जुलाई की शुरूआत में दोनों शादी के बंधन में बंधे।