राज्य
साढ़े पांच लाख नगदी के साथ 40 जुआरी गिरफ्तार

भोपाल. राजधानी के ऐशबाग क्षेत्र में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को जुआ अड्डे पर छापा मारा. यहां कुख्यात निगरानी बदमाश जुबेर मौलाना खुलेआम जुआ अड्डा चला रहा था. क्राइम ब्रांच ने जुबेर समेत 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. 9 आरोपी छत के रास्ते भागने में सफल हो गए. उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से 5 ताश की गड्डी, 5,53,250 रुपए और एक लोह की पेटी को जब्त किया है. क्राइम ब्रांच पहले भी जुबेर को जुए के केस में गिरफ्तार कर चुकी है.