प्रमुख ख़बरें
साउथ सूडान से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा प्लेन: #SankatMochan
नई दिल्ली।साउथ सूडान की राजधानी जुबा से भारतीयों को लेकर इंडियन एयर फोर्स का प्लेेन सी-7 शुक्रवार को दिल्ली पहुंच गया। हिंसा की वजह से इन लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। भारत लौटे कुल 156 लोगों में नौ महिलाएं और तीन बच्चे और दो नेपाली नागरिक शामिल हैं। कुछ लोग तिरूवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरे…
– साउथ सूडान से यहां यह प्लेन कुछ देर के लिए तिरूवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा था।
– तिरूवनंतपुरम एयरपोर्ट पर केरल तथा तमिलनाडु के कुछ लोग उतरे। फिर प्लेन दिल्ली के लिए रवाना हो गया।
– जुबा में 550 से ज्यादा इंडियन हैं और 150 इंडियन उन जगहों पर हैं जहां तेल के कुएं हैं।
– पैसेंजर्स के साथ आए फॉरेन मिनिस्टर ऑफ स्टेट वीके सिंह ने तिरूवनंतपुरम एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया को बताया कि 156 लोगों को वहां से निकाला गया है, जिनमें से दो नेपाल के नागरिक हैं।
– सिंह ने कहा हमारे साथ 156 लोग आए हैं। करीब 30 से 40 लोगों ने उस समय अपना टिकट रिजर्व करा लिया था जब कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू हुई थीं।
-300 लोगों ने अपने बिजनेस की वजहों से और अन्य एक्टिविटीज के चलते भारत आने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
– सिंह ने कहा, ”जब कुछ लोगों ने वहां से हटने से इनकार कर दिया तो हमने उन्हें समझाने की कोशिश की। मुझे लगता है कि उनके लिए कारोबार पहले और जान की फिक्र बाद में है।”
– बता दें साउथ सूडान में विद्रोहियों और सरकार के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में लड़ाई चल रही है।
दुविधा में हैं सूडान में रह रहे भारतीय
– कई भारतीयों ने जुबा में हालात बिगड़ने के बाद साउथ सूडान से भारत आने के लिए विदेश मंत्रालय में रजिस्ट्रेशन करा लिया था लेकिन मुश्किल तब हुई जब इन लोगों ने वहां से हटने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा बार-बार ट्विटर पर अपील किए जाने के बावजूद लौटने से मना कर दिया।
– बताया जाता है कि करीब 300 भारतीयों ने वापस लौटने के लिए अपना पंजीकरण कराया था। सूत्रों के मुताबिक इन 300 में से भी बहुत से लौटने के बारे में दोबारा सोच रहे हैं।
– दरअसल वहां सीज़फायर के बाद हालात कुछ सुधरते नज़र आ रहे हैं।
– ऐसे में वहां काम कर रहे भारतीयों के सामने दुविधा की हालत पैदा हो गई है। दुविधा इस बात की कि देश लौट गए तो रोज़ी रोटी का क्या होगा?