कानपुर
सांड़ ने सीगं से दंपत्ति को उठाकर पटका,मची भगदड़

कानपुर। बिधनू क्षेत्र में बीते एक माह से सांड़ की दहशत बनी हुई है,रविवार देर शाम उसने सीगं से दंपती को उठाकर पटक दिया। उसका आक्रामक रूप देखकर कथा सुनकर लौट रहे लोगों में भगदड़ मच गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने वन विभाग और पुलिस अफसरों से सांड़ को पकड़ने की गुहार लगाई है। सांड़ की दहशत से लोगों ने सड़क पर निकलना कम कर दिया तो महिलाएं बच्चों को घर में कैद करने को मजबूर हैं।
बिधनू क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। रविवार की शाम कथा समाप्त होने पर ग्रामीणों की भीड़ पंडाल से बाहर निकलकर अपने अपने घरों को जा रही थी। इस बीच इलाके में घूम रहा एक सांड़ हमलावर हो गया और दंपत्ति को अपने सींगों से उठाकर पटक दिया। इसके बाद सांड़ ने लोगों को दौड़ना शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और सांड़ के हमले से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने लाठी-बल्लम लेकर सांड़ को दौड़ाकर जंगल की ओर भगाया। सूचना पर आए स्वजन गंभीर रूप से घायल खेरसा निवासी कल्याण तिवारी और उनकी पत्नी पुर्णिमा को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामूली जख्मी हुए नंदी सैनी,कामता पांडेय,गोविंद गुप्ता,पवन गुप्ता,बाबूराम का भी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया।
बिधनू क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। रविवार की शाम कथा समाप्त होने पर ग्रामीणों की भीड़ पंडाल से बाहर निकलकर अपने अपने घरों को जा रही थी। इस बीच इलाके में घूम रहा एक सांड़ हमलावर हो गया और दंपत्ति को अपने सींगों से उठाकर पटक दिया। इसके बाद सांड़ ने लोगों को दौड़ना शुरू कर दिया। इससे भगदड़ मच गई और सांड़ के हमले से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों ने लाठी-बल्लम लेकर सांड़ को दौड़ाकर जंगल की ओर भगाया। सूचना पर आए स्वजन गंभीर रूप से घायल खेरसा निवासी कल्याण तिवारी और उनकी पत्नी पुर्णिमा को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामूली जख्मी हुए नंदी सैनी,कामता पांडेय,गोविंद गुप्ता,पवन गुप्ता,बाबूराम का भी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया।