सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करें अधिकारीगण- डीएम
सुलतानपुर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में अक्टूबर माह के प्रथम मंगलवार को आज तहसील कादीपुर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के अनुरूप टोकेन सिस्टम का प्रयोग कर एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों की शिकायतें आज प्राप्त हुई हैं, उन विभागों के अधिकारी सन्दर्भित प्रकरण गम्भीरता से देखे और उसका निस्तारण समय से सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी के समक्ष आज नाली,भूमि विवाद, शौंचालय, आवास की मांग, आदि के प्रकरण प्राप्त हुए। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग के प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें।
जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष कुल 265 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व के 134, पुलिस के 62, विकास के 38, समाज कल्याण के 05, स्वास्थ्य के 01, पूर्ति के 04, चकबन्दी के 03 तथा अन्य विभाग के 18 प्रार्थना पत्र मिले, जिसमें 07 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कराया गया। शेष शिकायतें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा समयबद्व ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी प्रकार अन्य चारों तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जन शिकायतों/समस्याओं को उपस्थित अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी द्वारा सुनी गयी और उसका निस्तारण किये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
कादीपुर तहसील में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, डीसी मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।