राज्य

सभी घटनाओं के लिए मैं ही दोषी हूं , आसाराम बोले…

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम ने सुनवाई के लिए अदालत में जाते समय मंगलवार को कहा कि क्या देश-विदेश में होने वाली सभी घटनाओं के लिए मैं ही दोषी हूं। थोड़ा रुककर खुद बोले कि हां मुझे ही दोषी बता दो। उन्होंने कहा कि थोड़े दिन में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर में रोजना सुनवाई चल रही है। इस कारण उन्हें पुलिस सुरक्षा में रोजाना जोधपुर केन्द्रीय कारागार से अदालत तक लाया जाता है। सुनवाई के बाद अदालत से बाहर आकर उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आप सब खुश रहो। सब सही होगा। आसाराम पर हमले की आशंका के चलते जेल प्रशासन ने जेल से अदालत तक लाने-ले-जाने के दौरान आसाराम की सुरक्षा और बढ़ा दी है। सुरक्षा कारणों से पुलिस कई बार उनका वाहन बदल देती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button