main slideउत्तर प्रदेश

सत्‍येंद्र सिंह बने लखनऊ के नए डीएम, यूपी में 22 आईएएस, 63 पीसीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ.यूपी में 21 आईएएस और 83 पीसीएस अफसरों के तबादले शुक्रवार को कर दिए गए। इसमें लखनऊ के डीएम राजशेखर को बरेली का नया डीएम बनाया गया है। इसके साथ ही सत्‍येंद्र सिंह को लखनऊ का नया डीएम बनाया गया है।
इन आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर
– सुरेंद्र सिंह को जिलाधिकारी उन्नाव,कंचन वर्मा को डीएम मिर्जापुर,राम विशाल मिश्रा को जिलाधिकारी बलरामपुर,डॉ. सुरेंद्र कुमार जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर,प्रकाश बिंदु जिलाधिकारी फर्रुखाबाद और सुरेश कुमार सिंह को डीएम भदोही बनाया गया है।
– इसके अलावा अनूप यादव को वीसी एलडीए, आगरा डीएम पंकज कुमार को विशेष सचिव गृह विभाग,गौरव दयाल जिलाधिकारी आगरा ,सौम्या अग्रवाल विशेष सचिव एपीसी शाखा,राजेश कुमार सिंह विशेष सचिव एपीसी,प्रीति शुक्ला विशेष सचिव लोक निर्माण,विवेक कुमार कानपुर प्राधिकरण के वीसी बने।
– करण सिंह चौहान विशेष सचिव एपीसी शाखा,चंद्र विजय सिंह वीसी झांसी प्राधिकरण,नवनीत सिंह चहल सीडीओ झांसी ,पीके महंति प्रमुख सचिव पशुधन विभाग,मुकुल सिंघल को प्रमुख सचिव नियोजन का अतिरिक्त चार्ज और इंद्रवीर यादव को सदस्य राजस्व परिषद लखनऊ बनाया गया है।
इन पीसीएस अफसरों का भी हुआ तबादला
– शासन ने शुक्रवार को 22 आईएएस अफसरों के साथ साथ पांच दर्जन से अधिक पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया।
– इसमे एडीएम ईस्‍ट निधि श्रीवास्‍तव को एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व लखनऊ, धनंजय शुक्‍ला को एडीएम वित्‍त एवं राजस्‍व से संयुक्‍त सचिव एलडीए, सिटी मजिस्‍ट्रेट विनोद कुमार को अपर नगर आयुक्‍त नगर निगम बनाया गया है।
– इसकेे अलावा पूरे प्रदेश से 63 पीसीएस अफसरों को तबादला किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button