main slideअपराधराज्यराष्ट्रीय

सड़क हादसे मे दो सगे भाइयों की हुई मौत

बबेरु/बांदा। उत्तरप्रदेश के बांदा के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पून गांव के रहने वाले बाइक सवार दो सगे भाई खड़े ट्रक में टकरा गए। जिसमे भाईयो दोनों की दर्दनाक मौत हो गई । मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बबेरू तहसील क्षेत्र के पून गांव के रहने वाले सुभाष चंद्र वर्मा पुत्र श्यामलाल उम्र 34 वर्ष, शोभा शरण पुत्र श्यामलाल उम्र 28 वर्ष यह, दोनों अपनी बहन की शादी का समान उधार लेकर आए थे। जिसमें शादी होने के बाद शनिवार को बबेरू कस्बे आए थे, पूरा हिसाब करने के बाद बबेरू से देर रात्रि 9रू00 बजे के बाद बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। तभी कमासिन रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय के पास खड़े ट्रक में टकरा गए, जिससे सुभाष चंद्र वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ममता बनर्जी को TMC में ‘तख्तापलट’ का डर – अमित मालवीय

राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन से परिजनों को जानकारी दिया, वहीं पुलिस के द्वारा दोनों भाइयों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही सुभाष चंद्र वर्मा को मृत घोषित कर दिया। वही शोभा शरण की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया, वहीं जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया हैं। रास्ते में जसपुरा व पैलानी के बीच में शोभा शरण की भी मौत हो गई हैं।

मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही दोनों मृतकों के चाचा के द्वारा जानकारी दी गई कि 9 फरवरी को बहन की शादी थी शादी समारोह के बाद दोनों भाई बबेरू में जो सामान उधार लेकर आए थे उसी का हिसाब करने के लिए दोनों भाई गए थे और देर रात्रि बाइक द्वारा घर आ रहे थे तभी  आश्रम पद्धति विद्यालय  के पास खड़े ट्रक में टकरा गए जिससे दोनों की मौत हो गई। उधर पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कालेज भेज दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button