सड़क पर कोहरा जमने से 8 गाड़ियों की टक्कर, 6 लोग घायल

शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ लगते पर्यटक स्थल कुफरी और फागू के पास सड़क पर कोहरा जमने के कारण एक साथ कई गाड़ियों की टक्कर हो गई. ये हादसा रविवार सुबह के समय पेश आया. सड़क पर कोहरा जम जाने के कारण कई गाड़ियां स्किड होकर आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में आधा दर्जन के करीब लोग जख्मी हुए हैं. इस टक्कर से गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है. कोहरे पर गाड़ियों के फिसलने की घटना दो स्थानों पर पेश आई.
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि सर्दियों में ऊपरी शिमला को जाने वाली सड़क पर कोहरा जमा रहता है. ऐसे में यहां पर संभल कर ही गाड़ी चलाएं. यातायात नियमों का पालन करें और ओवर स्पीड में गाड़ी न चलाएं.
बता दें कि रविवार को अवकाश होने के कारण शिमला ठियोग मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी कम थी. इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. कुछ गाड़ियों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गाड़ियों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया.