श्वेता ने साझा किया सुशांत संग हुई आखिरी बातचीत का स्क्रीनशॉट, एक्टर ने कही थी ये बात

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से अधिक समय हो चुका है और लोग अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं कि अभिनेता अब हमारे बीच नहीं है. उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करते हुए प्यार भावुक पोस्ट शेयर करती हैं. अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है. साथ ही सुशांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं. उसने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. उनके स्क्रीनशॉट में हम देख सकते हैं कि श्वेता सुशांत को एक महीने के लिए अमेरिका आने के लिए कह रही है, जिसपर सुशांत ने जवाब दिया था, बहुत मन करता है दी. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि वह किस तरह से इस दर्द का सामना कर रही हैं, और कुछ यादें वापस आ जाती हैं और उसे तोड़ देती हैं. उन्होंने एक पुरानी याद को भी साझा करते हुए लिखा है कि कैसे उसे हमेशा बताया जाता था कि उसके माता-पिता एक बेटा चाहते थे, क्योंकि उनकी माँ की पहली संतान एक बेटा था जिसे उसने बहुत कम उम्र में खो दिया था. जब श्वेता का जन्म हुआ, तब उनकी माँ ने उन्हें भाग्यशाली माना, और उनकी साधना के साथ जारी रखा, एक साल बाद, सुशांत का जन्म हुआ. तो, यह छोटी सी मेरी पिथिया थी.
श्वेता ने लिखा, मैं अपने छोटे भाई को लेकर बहुत सुरक्षात्मक था. श्वेता ने स्कूली दिनों का वह किस्सा भी साझा किया जब सुशांत अपनी बहन को देखने के लिए आधा किलोमीटर पैदल चला था क्योंकि वह अकेला महसूस कर रहा था. उन्होंने बताया, शरुआत में मैंने उसे अपने दोस्तों से छुपाने की कोशिश की थी. लेकिन मेरे क्घ्लास टीजर ने अटेंडेंस लेते हुए उसपर ध्यान दिया था. मैं डर गई थी लेकिन फिर मैंने हिम्मत जुटाकर उन्हें कहा था कि इसकी तबीयत खराब है इसलिए यह मेरे साथ है.टीचर मान गई और हमदोनों बहुत खुश हुई थी. श्वेता ने अपनी शादी के दिन को याद आया और बताया कि सुशांत ने उसे कैसे तंग किया था. दोनों बहुत रोए थे. उन्होंने पोस्ट में साझा किया, मैं केवल यही चाहती हूं कि मैं उसे हर चीज से सुरक्षित रख सकूं ….मैं अभी भी कामना करती हूं कि मैं अपने भाई को देख सकूं … मुझे हमेशा इस पूरे प्रकरण का एहसास होगा यह एक बहुत बुरा सपना और अधिक कुछ नहीं.