खेल
श्रीसंथ ने ऐसा क्या किया था कि जड़ा था थप्पड़, भज्जी ने अब खोला राज
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL के पहले ही सीजन में हुई सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पहली बार वजह बताई। 2008 में IPL के एक मैच में भज्जी ने अपने साथी खिलाड़ी एस श्रीसंथ को थप्पड़ जड़ दिया था। भज्जी ने बताया क्या हुआ था मैच में…
– एक टीवी इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने उस थप्पड़ कांड की वजह बताई।
– उन्होंने बताया कि श्रीसंथ ने तब बहुत नौटंकी की थी जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया।
– हालांकि, उन्होंने हर इंटरव्यू में ये बात मानी की फील्ड पर ये हरकत उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती रही।
– भज्जी ने कहा, ‘वो मेरी गलती थी जो भी कुछ फील्ड पर किया। आज नहीं, मैंने हर बार ये बोला है कि कुछ चीजें लाइफ में बहुत गलत की हैं।’
– ‘लेकिन उसने ऐसे रोना शुरू कर दिया जैसे मैंने बहुत जोर से माना हो। ऐसा कुछ नहीं था।’
– गौरतलब है कि अप्रैल, 2008 में मोहाली में हुए मुकाबले में भज्जी मुंबई इंडियन्स की ओर से खेल रहे थे।
– इसी दौरान उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंथ को मैदान में ही थप्पड़ जड़ दिया था।
– इसके कारण भज्जी पर 11मैचों का प्रतिबंध और एक मैच की फीस का जुर्माना भी लगा था।