श्रीनगर के जकुरा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जाने कितने आंतकी ढेर

श्रीनगर। श्रीनगर के जकुरा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जाने कितने आंतकी ढेर। श्रीनगर शहर के जकुरा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई। कश्मीर के आइजीपी ने बताया कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया है।
लश्कर-ए-तैयबा व टीआरएफ के दो आतंकी ढेर
मारे गए आतंकवादियों में से एक इखलाक हाजम है। इनके पास से 02 पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शब्बीर अहमद पर मंगलवार की शाम को हुए हमले में लिप्त हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी मूसा को सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने उसके एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया है।
फिलहाल, उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है। गत शनिवार रात को दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकी ढेर हो गए। इनमें जैश-ए-मोहम्मद का डिवीजनल कमांडर जाहिद वानी उर्फ टाइगर समेत चार आतंकी जिनमें एक पाकिस्तानी हैं, दक्षिण कश्मीर के नेयरा, पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मारे गए हैं।
भाजपा नेता सीटी रवि ने राहुल गांधी को कहा टूरिस्ट पालिटिशियन
वहीं लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी बड़गाम के तिलसर चरार-ए-शरीफ में मारा गया है। बड़गाम जिले के तिलसर चरार-ए-शरीफ में शनिवार की रात 10 बजे शुरु हुई मुठभेड़ आधी रात के बाद एक आतंकी के मारे जाने के समाप्त हो गई। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का था। उसके पास से एक एसाल्ट राइफल व अन्य साजो सामान भी मिला।