श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मार्च के अंत तक कोई भी नागरिक विमान नहीं उतर सकेंगे -जानिए क्यों
श्रीनगर। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मार्च के अंत तक प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार से इतवार तक शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई भी नागरिक विमान नहीं उतरेगा। श्रीनगर हवाई अड्डे पर सामान्य दिनों में करीब 45 उड़ानों की आवाजाही होती है।
शिवसेना का बड़ा एलान उत्तर प्रदेश में 50-60 उतारेगी उम्मीदवार
श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि फरवरी और मार्च में शुक्रवार,शनिवार और इतवार को शाम 5 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक आम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही विमान सेवाओं को अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि रनवे की मुरम्मत की जा रही है। रनवे पर पालिमर माडिफाईड इमल्शन का काम काम शुरु किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर अब पहले से कहीं ज्यादा संख्या में विमानों का आवागमन हाे रहा है। यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। विमानों की आवाजाही को बेहतर बनाने व रनवे को मजबूत बनाने के लिए यह जरुरी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोगों को कम से कम असुविधा हो। इसलिए सिर्फ शुक्रवार, शनिवार और इतवार को विमानों की आवाजाही शाम 5 बजे से सुबह 6 तक बंद रखने का फैसला किया गया है। अन्य दिनों में यह पाबंदी लागू नहीं होगी।
उन्हाेंने बताया कि शुक्रवार से इतवार तक सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक ही श्रीनगर हवाई अडडे पर विमानों का आवागमन होगा। उन्होंने बताया कि जो विमान सेवाएं शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक चलती थी, उनका समय बदला गया है। संबंधित विमान कंपनियों को इस बारे में सूचित किर दिया गया है।