मनोरंजन
शूटिंग के लिए रवाना, ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ रोमांटिक सॉन्ग में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ
मुंबई. जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर जल्दी ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक रोमांटिक सॉन्ग होगा, जिसकी शूटिंग के लिए दोनों पेरिस रवाना हो गए हैं। दोनों को शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। गौरतलब है कि टाइगर और मॉडल-एक्ट्रेस दिशा पटानी के बीच रोमांस की खबरें काफी समय से आ रही हैं। बताया जाता रहा है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन न तो कभी टाइगर ने, न ही दिशा ने इस खबर की पुष्टि की है। रेस्त्रां में अक्सर बिताते हैं वक्त…
एक सूत्र के अनुसार, ‘कुछ सालों में टाइगर और दिशा अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों अकसर बांद्रा और अंधेरी के रेस्टोरेंट्स में दिख जाते हैं। कभी-कभी वे साथ मूवी देखने चले जाते हैं, ताकि एक-दूसरे के साथ कुछ वक्त गुजार सकें। दोनों ही अपनी-अपनी फिल्मों में बिजी हैं। ऐसे में एक-दूसरे के लिए जब भी मौका मिलता है तो टाइम निकाल लेते हैं। हालांकि उनकी कोशिश रहती है कि हर बार जब वे मिलें तो उनका कोई एक फ्रेंड और साथ हो ताकि उनके रिश्ते की पुष्टि न हो।
‘एम एस धोनी’ से डेब्यू कर रही हैं दिशा
दिशा डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने पिछले महीने जैकी चैन के साथ ‘कंग फू योगा’ की शूटिंग की है।