main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

शिवराज ने कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में निर्देश दिए अधिकारियों को

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकट भविष्य में कोरोना की कथित तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने कोरोना संबंधी कोर ग्रुप की उच्च स्तरीय बैठक में आज यहां यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने के संबंध में अभी से कार्य किए जाएं। उन्होंने विशेषज्ञों की एक समिति बनाने के भी निर्देश दिए, जो तीसरी लहर के संबंध में अध्ययन भी करेगी। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को लेकर राज्य में क्या आशंकाएं हैं और इससे निपटने के लिए क्या क्या तैयारियां और व्यवस्थाएं की जाना चाहिए, यह भी समिति बताएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर राज्य की स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं को और अधिक मजबूत बनाने की जरुरत है। राज्य में रेमडिसिविर इंजेक्शन के उत्पादन के भी प्रयास किए जाएं। ऑक्सीजन के संयंत्र भी लगाए जाएं, ताकि भविष्य की ऑक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुदान देने का निर्णय लिया है और ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के लिए निजी उद्यमियों को प्रेरित किया जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button