मनोरंजन
शिल्पा बोलीं- इसमें खुलेंगे फैमिली के राज, शेट्टी सिस्टर्स पहुंचीं कपिल के शो में
मुंबई: बी-टाउन की शेट्टी सिस्टर्स शिल्पा और शमिता हाल ही में टीवी शो ‘द कपिल शर्मा’ के सेट पर पहुंचीं। दोनों बहनों ने यहां होस्ट कपिल शर्मा के साथ जमकर डांस-मस्ती की। इस दौरान शिल्पा ने Nikasha का रेड जम्पसूट कैरी किया। वहीं, शमिता ने Flyrobe का आउटफिट पहना। शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद थे, जो ब्लैक पठानी सूट में क्लिक किए गए।खुलेंगे शेट्टी परिवार के राज…
सेट की एक फोटो पोस्ट करते हुए शिल्पा ने लिखा, “Shetty sisters in the house one of the many surprises on #kapilsshow . A must watch episode. A lot of family secrets outHilarious. #lovesurprises #sisterhood #unconditionallove #sisterbonding” इस पोस्ट के मुताबिक शिल्पा के फैमिली के कई सीक्रेट्स शो में रिवील होंगे। बता दें, यहां कपिल ने शिल्पा और उनकी फैमिली के साथ ‘के भईल करोड़ पति’ गेम खेला। हालांकि, इसमें किसकी जीत और किसकी हार हुई? ये जानने के लिए आपको एपिसोड देखना होगा।