कानपुर
शातिर अपराधी के खिलाफ न्यायालय ने की जिला बदर की कार्रवाई
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंधना के ग्राम बिरतियान में रहने वाले शातिर अपराधी के खिलाफ न्यायालय ने जिला बदर की कार्रवाई की है। बिठूर पुलिस ने शातिर को जिला बदर की नोटिस तामील कराई है। बता दें कि लुटेरे ने पहले भी कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। यही नहीं कई आपराधिक कामों में संलिप्तता पाई गई है। जिसके बाद पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने जिला बदर की कार्रवाई की है।
रामा मेडिकल कॉलेज से एएनएम की पढ़ाई कर रही छात्रा मंधना में किराए के मकान में रहती थी। 21 फरवरी 2020 को छात्रा कालेज जा रही थी तभी छात्रा को रास्ते में रोक कर शातिर लुटेरे बिरतियान निवासी बाबी गौतम ने मोबाइल व नगदी लूट ली थी। लूट के मामले में पुलिस ने शातिर को जेल भेजा, पुलिस ने माननीय न्यायालय ने आदेश में लिखा शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसका क्षेत्र में लूटपाट करना आम बात है इसके भय व आतंक से थाने में कोई रिपोर्ट लिखाने का साहस नहीं जुटा पाता था साथ ही गवाही देने का साहस नहीं जुटा पाता था इसलिए आम जनता में रहना स्वच्छंद रहना जनहित में नहीं है पुलिस ने गुंडा एक्ट की करवाई की थी। इसी के साथ न्यायालय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिला बदर की कार्रवाई का आदेश किया। मंधना पुलिस ने सोमवार की सुबह शातिर बाबी को पुलिस ने नोटिस तामील कराकर जिला छोड़ने का आदेश जारी किया।