टेक-गैजेट

 शाओमी रेडमी का यह स्मार्टफोन 50MP कैमरा( रेडमी )

रेडमी 12 5G :रेडमी  ( रेडमी ) 12 5G की कीमत में एक बार फिर से भारी कटौती की गई है। पिछले साल की आखिर में लॉन्च हुए रेडमी के इस बजट फोन के दाम हजारों रुपये कम हो गए हैं। साथ ही, इसकी खरीद पर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Xiaomi Redmi का यह सस्ता स्मार्टफोन 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर रेडमी का यह बजट फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 1,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं, कंपनी अपने इस सस्ते फोन को 679 रुपये की EMI पर बेच रही है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और सिल्वर में खरीद सकते हैं।

रेडमी 12 5G 12 5G के फीचर्स
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फुल एचडी रेजलूशन वाला यह डिस्प्ले 90Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
Redmi के इस बजट फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। इस फोन की रैम को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। वहीं, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 22.5W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है।
Redmi 12 5G में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है। फोन IP53 रेटेड है यानी पानी के छींटे और धूल से खराब नहीं होगा।
फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन और एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button