प्रमुख ख़बरें

शहाबुद्दीन के बाद लालू के बेटे के साथ सामने आई शार्प शूटर की फोटो, मर्डर केस में है फरार; तेज प्रताप की सफाई- रोज हजारों लोग मिलते हैं

भागलपुर.शहाबुद्दीन के बाद शूटर मोहम्मद कैफ की एक फोटो नीतीश सरकार में मंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेज प्रताप के साथ सामने आई है। शूटर पिछले हफ्ते भागलपुर जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई के दौरान उसके साथ देखा गया था। कैफ पर सीवान के जर्नलिस्ट राजदेव रंजन की हत्या का आरोप है। इस मामले में वह फरार है। शहाबुद्दीन से पूछताछ कर सकती है पुलिस…
– शार्प शूटर मोहम्मद कैफ शहाबुद्दीन के साथ भागलपुर जेल के गेट पर देखा गया था। रिहाई के बाद वह शहाबुद्दीन के ठीक बगल में खड़ा था। कैमरे में उसकी तस्वीरें भी कैद हुई थीं।
– इसके आधार पर सीवान एसपी सौरभ कुमार साह ने इसकी जांच का ऑर्डर दिया है।
– मामले में शहाबुद्दीन से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। 13 मई को जर्नलिस्ट राजदेव रंजन की हत्या के बाद से ही पुलिस कैफ की तलाश में थी।
– सीवान पुलिस ने कैफ की तलाश में बिहार समेत राज्य के बाहर भी छापेमारी की थी।
शहाबुद्दीन के साथ सीवान गया था कैफ
– भागलपुर जेल से शहाबुद्दीन की रिहाई के समय कैफ उसे रिसीव करने आया था। वह काफिले के साथ-साथ सीवान और शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर भी गया था।
– कैफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहले कई बार उसके घर पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन जब वो सामने आया, तो उसे अरेस्ट नहीं कर सकी।
क्या बोले तेज प्रताप यादव?
– ‘एक हजार लोग मेरे साथ फोटो खिंचाते हैं। मैं हर एक को तो नहीं पहचान सकता।’
13 मई को हुई थी राजदेव रंजन की हत्या
– जर्नलिस्ट राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को सीवान के रेलवे स्टेशन के पास हुई थी।
– इस केस में शहाबुद्दीन को भी आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने 5 शूटरों को अरेस्ट किया था।
– पुलिस को पता चला था कि लड्डन मियां के कहने पर राजदेव को गोली मारी गई थी।
– लड्डन शहाबुद्दीन का करीबी बताया जाता है। उसने सरेंडर कर दिया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button