अंतराष्ट्रीय

शहर के ट्रैफिक लाइट्स अचानक होने लगे गायब

इंडोनेशिया :एक शॉकिंग मामला सामने आया है. यहां एक शख्स आधी रात शहर के ट्रैफिक लाइट्स उखाड़ कर चुरा रहा था. शख्स की प्लानिंग थी इन्हें ऑनलाइन बेचने की.
दुनिया में कई तरह की चोरियां आपने देखी होंगी. कोई महंगी चीजों की चोरी कर मशहूर हो जाता है तो कई बार कुछ लोग घरों से अंडरवियर भी चुराते देखे गए हैं. लेकिन इंडोनेशिया में बीते कुछ दिनों से पुलिस और प्रशासन एक अजीबोगरीब तरह की चोरी से परेशान हो गए थे. यहां अचानक ही ट्रैफिक लाइट्स की चोरी शुरू हो गई. जी हां, अचानक ही इंडोनेशिया की सड़कों से ट्रैफिक लाइट्स गायब होने लगे. जब इसका मास्टरमाइंड पकड़ा गया तो सारा मामला खुल गया.

लोग अमीर होने के लिए क्या कुछ नहीं करते. कोई बैम्बू स्टिक्स बेचकर अमीर बनता है तो कुछ लोगों की किस्मत व्हेल की उल्टी से भी बदल जाती है. लेकिन कुछ लोग इससे भी आसान शार्टकट अपनाकर अमीर बनना चाहते हैं. शायद यही सोचा था इंडोनेशिया के एक चोर ने. ये चोर सड़क किनारे लगे ट्रैफिक लिग्जटस चुराकर अमीर बनना चाहता था. इसके लिए उसने कई महीनों से आधी रात ट्रैफिक लाइट्स चुराने शुरू कर दिए. जब एक के बाद एक ट्रैफिक लाइट्स चोरी होने लगे तब पुलिस की नजर इसपर गई.
पुलिस ने शख्स को ट्रैक किया और पाया कि ये शख्स आधी रात खाली सड़कों से ट्रैफिक लाइट्स की चोरी करता था. उसे मौका मिलते ही अरेस्ट कर लिया गया. इसके बाद शख्स ने अपना प्लान पुलिस को बताया. दरअसल, शख्स इन लाइट्स को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाने की फिराक में था. पुलिस ने शख्स की पहचान उजागर नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी उम्र करीब 27 साल की है. उसे बीते शनिवार अरेस्ट किया गया.
अरेस्ट होने के बाद शख्स ने कई लाइट्स चुराने की बात स्वीकारी. बाद में उसके बयान के आधार पर पुलिस ने उसके एक रिलेटिव के घर से कई ट्रैफिक लाइट्स बरामद किये. लोकल मीडिया की खबर के मुताबिक़, शख्स रात को ट्रैफिक लाइट्स ठीक करने के बहाने जाता था और उसे खोल लेता था. उसके बाद वो लाइट्स को रिलेटिव के घर रख देता था. उसके पास से करीब 7 ट्रैफिक लाइट्स मिले जिसमें से एक भी वो अभी तक बेच नहीं पाया था. इस अजीबोगरीब चोरी की जानकारी मिलते ही लोग भी हैरान रह गए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button